फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा के दौरान जलाये गए दीपक से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की चपेट में आकर गैरेज संचालक संतोष कुमार गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है.
बताया जा रहा है कि बुधवार को संतोष कुमार विश्वकर्मा पूजा के मौके पर अपने गैराज में पूजा कर रहा थे. इसी दौरान दिए की लौ से गैराज में अचानक आग लग गई और आग ने भयावह रूप ले लिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल और स्थानीय पुलिस को दी, मगर घंटे भर बाद भी दमकल मौके पर नहीं पहुंची.
इसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिज़्ज़ा 10 मिनट में पहुंचती है. मगर झारखंड अग्निशमन विभाग की गाड़ी घंटे बाद भी नहीं पहुंचती है. बताया जा रहा है कि इस आग से गैरेज को भारी भरकम नुकसान हुआ है.