फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर में ब्याहुत कलवार समाज के द्वारा भगवान बलभद्र जन्मोत्सव को धूम धाम से मनाया गया. इसको लेकर समाज के द्वारा पूर्व से व्यापक तैयारियां की गई थी. साकची स्थित रामगढ़िया सभागार मे इसका आयोजन किया गया.
पूरे कोल्हान क्षेत्र से समाज के सदस्य इसमें शामिल हुए. इस दौरान समाज के उत्थान और विकास को लेकर चर्चा की गई. समाज के अध्यक्ष कुमार विपिन बिहारी ने कहा की विगत 40 वर्षो से इसका आयोजन समाज के द्वारा किया जा रहा है.
खासकर युवा वर्ग जो रास्ता भटक कर नशे के दुनिया मे जा रहे हैं. उन्हें अध्यात्म से जोड़कर अपने संस्कृति में वापस लाने का प्रयास इस कार्यक्रम मे किया जाता है. साथ ही समाज के उत्कृष्ट छात्रों एवं लोगों को यहां सम्मानित भी किया जाता है.