फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गोलमुरी स्थित हनुमान मंदिर में रविवार को जमशेदजी नसारवानजी टाटा का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया. जहां केक काटकर टाटा संस के संस्थापक जेएन टाटा को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रांसपोर्ट व्यवसाई संधू लॉजिस्टिक के मालिक सरबजीत सिंह संधू शामिल हुए. उन्होंने केक काटने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि टाटा जी का जन्म सेवा के लिए हुआ है. वह हमारे अन्नदाता है, जिन्होंने टाटा शहर को बसाया और आज हमें इस मुकाम तक पहुंचाया. हमें भी उनके मार्ग पर चलकर शहर वासियों को सीख लेनी चाहिए.
उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि के फूल अर्पित करने वालों में विशेष तौर पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला, सलाहकार सुरेंद्र सिंह शिंदे, नवदीप सिंह नवी, परविंदरजीत सिंह, मनोज सिंह खत्री, शंकर सिंह, देबू, राकेश और तमाम गोलमुरी के गणमान्य लोग उपस्थित हुए.