फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विधानसभा चुनाव में भाजपा जमशेदपुर पूर्वी प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू ने सीजीपीसी के महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला के आवास पहुंचकर जीत का आशीर्वाद माँगा।
मंगलवार को पूर्णिमा दास साहू और भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह छिंदा ने गुरचरण सिंह बिल्ला से विधानसभा चुनाव पर गहन चर्चा की और उनसे चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा।
गुरचरण सिंह बिल्ला की पत्नी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर पूर्णिमा दास साहू स्वागत किया, जबकि शॉल ओढ़ाकर पूर्णिमा दास साहू का अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर गुरचरण सिंह बिल्ला के परिवार के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।