फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सिदगोड़ा थाना क्षेत्र की घटना आई है, जहाँ न्यू बारीडीह इलाके में मंगलवार देर रात एक कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है देखते ही देखते घर के बाहर ख़डी कार धू-धूकर जलने लगी. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. घटना के दौरान आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग घरों से बाहर निकल आए और सड़क पर भीड़ लग गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आग कैसे लगी पता लगाने की प्रयास कर रही है.


