फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत तमोलिया के समीप सोमवार शाम एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार कपाली मिल्लत नगर के रहने वाले मोहम्मद अरमाद (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायल का इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार कार में चार युवक सवार थे. चारों युवक मौका देखकर भागने में सफल रहे. सूचना पर पहुंची कपाली ओपी पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर लिया है. इस घटना में एक मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है. बताया जा रहा है कि कार सवार ने बाइक को टक्कर मारने के बाद भागने के क्रम में कार को घटनास्थल के समीप एक मकान में घुसा दिया जिससे मकान का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जल्द हो शहीद स्थल का सौंदर्यीकरण – पवन