फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में हुंडई i20 कार, पंजीकरण नंबर JH05 BC 1839 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है.
इस बाबत अनिल कुमार अग्रवाल, 190, गर्ल्स स्कूल रोड, जुगसलाई निवासी तथा जे.सुभाष एंड कंपनी के भागीदार, 12 आरजेएस बिल्डिंग, डायगोनल रोड, बिष्टुपुर ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध यह सूचना दर्ज कराई है. पीड़ित सीए हैं.
यह भी पढ़े : Potka : विधायक संजीव सरदार ने टीएमएच प्रबंधन से वार्ता कर 2,70,000 का बिल कराया माफ
शिकायत के अनुसार गुरुवार 5 सितंबर शाम 5 बजे से 8.30 बजे के बीच क्यू-रोड, डायगोनल रोड दुर्गा पूजा मैदान के पास हुंडई i20 पंजीकरण नंबर JH 05BC 1839 को पार्क किया था.
वापस आकर देखा तो कार के सामने का एक हिस्सा टूटा हुआ, दोनों हेड लाइट, बंपर, साइड बॉडी, बोनट और अन्य क्षति पहुंचाई गई है. पीड़ित ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कार को नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.