फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बीती रात सोनारी थाना अंतर्गत राम मंदिर चौक के समीप जमीन कारोबारी से 4 युवकों द्वारा 3 लाख रुपए की छीनतई कर लेने का मामला सामने आया है. गोलमुरी के रहने वाले भुक्तभोगी साबिर अली ने बताया कि वह पैसे जमा करने के लिए आदर्श सोसाइटी सोनारी गए थे लेकिन कार्यालय बंद होने के कारण वह वापस लौटकर राम मंदिर चौक के पास चाय पीने रुके तभी वहां मौजूद 4 युवकों की गतिविधि संदिग्ध लगने पर वह जैसे ही जाने लगे तभी चारों युवक उसके साथ मारपीट करते हुए पैसों से भरे बैग छीन कर भागने लगे. हो-हल्ला होने पर वहां मौजूद लोगों ने एक युवक को धर दबोचा, जबकि अन्य तीनों बैग लेकर फरार हो गए. पकड़ाए युवक ने अपना नाम इशाक खान पिता नसीर खान बताया है. पूर्व में भी इशाक खान जेल जा चुका है. इधर घटना के बाद साबिर ने सोनारी थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मासिक रशीद काटने के बाद भी टाटा स्टील और JNAC ने तोड़ दी 40 साल पुरानी चार दुकान