फतेह लाइव, रिपोर्टर
भारतीय सेना ने ‘मिशन सिंदूर’ के तहत बीती मध्यरात्रि पाकिस्तान के पीओके समेत आतंकी ठिकानों पर सशक्त हवाई हमला किया. इस हमले में नौ आतंकी अड्डों को नष्ट कर दिया गया, जिससे दुश्मन के गढ़ में खौफ फैल गया. इस मिशन की सफलता ने पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा किया, जो आतंकवाद को संरक्षण दे रहा है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : मगध सम्राट ट्रस्ट ने आदित्यपुर में शुरू किया जा रहा रोमांचक निशुल्क समर कैंप
“भारतीय सेना की सफलता पर साकची में खुशी का माहौल”
जमशेदपुर के साकची हनुमान मंदिर में सनातन उत्सव समिति ने इस सफलता पर सेना के समर्थन में जयकारे लगाए और खुशी का इज़हार किया. समिति के चिंटू सिंह ने कहा, “यह केवल एक जवाब नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक संदेश है. भारत अब चुप नहीं रहेगा.”