जमशेदपुर।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में झारखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी एवं उनके साथ आई उनकी पुत्री सुखजीत कौर को प्रधान भगवान सिंह, पटना साहिब के महासचिव इंदरजीत सिंह, झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, चेयरमैन गुरमीत सिंह आदि द्वारा शाल एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर अपने संबोधन में इंदर सिंह नामधारी ने जमशेदपुर से जुड़े कई लम्हों को याद किया और उन्होंने बताया कि मैंने अपने जीवन पर आधारित एक किताब लिखी है, जिसका जमशेदपुर में जुलाई महीने में विमोचन किया जाएगा. उन्होंने सभी लोगों से विमोचन कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया. सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने विमोचन कार्यक्रम में हर संभव सहयोग देने की घोषणा की.
इस मौके पर मुख्य सलाहकार गुरचरण सिंह बिल्ला, महासचिव अमरजीत सिंह, सुजीत सिंह खुशीपुर, सीनियर मीत प्रधान चंचल सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, गुरमेल सिंह, जगजीत सिंह गांधी, सुखदेव सिंह बिट्टू, हरविंदर सिंह बिल्ला, ओंकार सिंह, हरबंस सिंह, सुरेंद्र सिंह शिंदे, त्रिलोचन सिंह, हरजिंदर सिंह, परमजीत सिंह विक्की, आर एस मथारू, लखविंदर सिंह, दर्शन सिंह काले, मनजीत सिंह सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर, चेयरमैन कमलजीत कौर, सुखजीत कौर, दलबीर कौर, सुखवंत कौर, जसविंदर कौर, मनजीत कौर आदि कई लोग उपस्थित थे. ज्ञातव्य है कि इंदर सिंह नामधारी सीजीपीसी के संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू की माता बचन कौर के भोग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जमशेदपुर पहुंचे थे.



