फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय कुमार से उनके कार्यालय में मिला एवं उन्हें एक ज्ञापन सौंप कर जुगसलाई पावर हाउस गेट नंबर 3 मेंन रोड में टाटा कंपनी द्वारा आने जाने वाली दोनों सड़कों पर 15 एवं 15 स्पीड ब्रेकर लगाए जाने के बाद आने जाने वाले नागरिकों को होने वाली तकलीफों से अवगत कराया गया। ज्ञापन में जानकारी दी गई की इन स्पीड ब्रेकरो में थोड़ी दूर पर 12 जुलाई को एक शिक्षिका महिला की मौत भी हो गई है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : यामाहा शोरूम के मालिक की पिटाई से कर्मचारी अभिरूप का फटा कान का पर्दा
ज्ञापन में यह भी जानकारी दी गई कि 13 जुलाई को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित केंद्रीय शांति समिति की बैठक में इन स्पीड ब्रेकरों को हटाने की मांग की गई। इसके अलावा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं जुगसलाई रेंट पीयर्स कमेटी एवं कई अन्य संगठनों ने भी अनुरोध किया परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ज्ञापन में यह भी जानकारी दी गई की उपायुक्त के निर्देश पर आपके द्वारा जूसको प्रबंधन को एक पत्र भेजकर इन स्पीड ब्रेकरों को तत्काल हटाने का अनुरोध किया गया, परंतु आज तक इन स्पीड ब्रेकरों को नहीं हटाया गया।
ज्ञापन में कहा गया कि अगर इन स्पीड ब्रेकरों को 48 घंटे के अंदर नहीं हटाया गया, तो सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं अन्य सामाजिक संगठन सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित लोगों की होगी। प्रतिनिधिमंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, हरजिंदर सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह, हरविंदर सिंह गुल्लू, सुरजीत सिंह, जगतार सिंह, अमरीक सिंह आदि कई लोग शामिल थे।