फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी पर सेंट्रल सिख नौजवान सभा द्वारा आशीर्वाद भवन (वृद्धा आश्रम) में विशेष सेवा कार्य आयोजित किया गया. इस अवसर पर सभा के सदस्यों ने ठंड के मौसम को देखते हुए वहां रहने वाले बुजुर्गों के बीच गरम मोज़े, ऊनी टोपियों का वितरण किया तथा खाद्य सामग्री भी सौंपी. शाम के समय सभा की ओर से बुजुर्गों के लिए विशेष रात्रि भोजन सेवा भी की गई, जिसकी सेवा सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह द्वारा निभाई गई.
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी सदस्य बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद भवन पहुँचे और वहां निवास कर रहे सभी बुजुर्गों को सम्मानपूर्वक ऊनी वस्त्र प्रदान किए. इसके उपरांत सदस्यों ने प्रेमपूर्वक भोजन वितरण कर सेवा का पुण्य कमाया.
गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी का संदेश और सेवा का उद्देश्य
सभा के चेयरमैन दमनप्रीत सिंह,महासचिव सुखवंत सिंह एवं सभा के प्रधान अमरीक सिंह ने कहा कि पूरा विश्व “हिंद की चादर” गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को अत्यंत श्रद्धा और सम्मान के साथ मना रहा है। गुरु महाराज ने निस्वार्थ सेवा, त्याग, धर्म की रक्षा और मानवता के उत्थान का जो संदेश दिया, वह आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने अपने प्राण त्यागकर इंसानियत की रक्षा की, और उनका यह बलिदान सबको प्रेरित करता है कि हम भी कमजोर, जरूरतमंद और असहाय लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहें।
इसी प्रेरणा से नौजवान सभा ने यह सेवा कार्य किया, ताकि सर्दी के मौसम में वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को थोड़ी गर्माहट, सम्मान और अपनापन मिल सके। सेवा का यह प्रयास गुरु महाराज के बताए मार्ग – “मानवता की सेवा ही सच्ची भक्ति है” – पर चलने की एक छोटी सी कोशिश है।
सेवा कार्य में सम्मिलित सदस्य
प्रधान अमरीक सिंह, चेयरमैन दमनप्रीत सिंह, महासचिव सुखवंत सिंह, सलाहकार सुरेंद्र सिंह शिंदे, आग़ाज़ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, सिमरन भाटिया,सुखदेव सिंह, गुरबचन सिंह राजू, नवजोत सिंह, जुझार सिंह, रोशन सिंह, अवतार सिंह,जगराज सिंह,सनी सिंह,नवनीत सिंह,जसकरण सिंह,आकर्षित, गुरु मन सिंह, हरजीत सिंह,बलजीत सिंह आदि सदस्त उपस्थित रहे.



