सीजीपीसी नई बिल्डिंग में 30 बेड का अस्पताल जल्द शुरू हो जाएगा : भगवान सिंह
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर, चेयरमैन कमलजीत कौर, महासचिव परमजीत कौर एवं कई यूनिटों की प्रधानों ने सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह को दूसरी बार अगले तीन वर्षों के लिए प्रधान बनाए जाने पर उन्हें शॉल एवं बुक्के भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर वरिष्ठ डॉ. राजेंद्र सिंह द्वारा भी प्रधान भगवान सिंह को फूलों का गुलदस्ता देकर खुशी का इजहार किया गया.
मौके पर प्रधान भगवान सिंह ने सिख समाज की सभी महिलाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे दूसरी बार प्रधान पद की जिम्मेदारी मिलने से हमारी जवाबदेही और बढ़ गई है. उन्होंने निकट भविष्य में एक अस्पताल बनाने की शुरुआत करने की घोषणा की.
चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की सभी अधिकारियों से कहा कि समाज में एकजूटता से प्रधान बनाए जाने में सिख स्त्री सत्संग सभा का भी बहुत योगदान रहा है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आगे भी स्त्री सत्संग सभाओं का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा.
इस मौके पर भगवान सिंह के अलावा उपाध्यक्ष चंचल सिंह, रविंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, सलाहकार परविंदर सिंह सोहल, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, करनैल सिंह को भी शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. सभा की प्रधान रविंदर कौर ने कहा कि आज भी ईमानदारी और सच्चाई जिंदा है जो इस चुनाव में देखने को मिली.
चेयरमैन कमलजीत कौर, महासचिव परमजीत कौर ने आशा व्यक्त की है जो पिछले 3 सालों में कार्य हुए हैं, वह सराहनीय है और समय-समय पर स्त्री सत्संग सभाओं द्वारा सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह की सारी टीम को हमेशा सहयोग देते रहेंगे.
इस दौरान गीता कौर, अरविंदर कौर, चरणजीत कौर, जसवीर कौर, बलजिंदर कौर, सरविंदर कौर, जोगिंदर कौर, मनजीत कौर आदि उपस्थित थी. बैठक का संचालन संचालन महासचिव अमरजीत सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला ने किया.
