फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखण्ड ट्राईबल भूमिज काउंसिल, जुड़ी द्वारा भूमिज भाषा माध्यमिक परीक्षा 2023 का प्रमाण पत्र बांटा गया. ज्ञात हो की भूमिज भाषा माध्यमिक परीक्षा तीन केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पावरु, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुचरिसोल एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमद था. 2023 में टॉप-10 में 13 स्टूडेंट रहें, जिनको काउंसिल द्वारा मेडल देकर सम्मनित किया गया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्नी संग भोले बाबा की शरण पहुंचे
टॉपर सभी मेडल पाकर खुश थे. क्योंकि समाज में पहली बार सम्मानित हो रहे थे. सभी छात्र / छात्रों ने काउंसिल से इंटर मीडियट की पढ़ाई शुरू करने का अनुरोध किया. प्रमाण पत्र वितरण समारोह में जीतेन्द्र सरदार, युधिष्ठिर सरदार, श्रीकांत सरदार, बृहस्पति सरदार, विनेस सरदार, रामपद सरदार, शंकर सरदार, रथु सरदार आदि उपस्थित थे.