• 1 मई को मऊभंडार में मजदूर दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम

फतेह लाइव, रिपोर्टर

मजदूर दिवस के मौके पर 1 मई गुरुवार को मान्यता प्राप्त आईसीसी वर्कर्स यूनियन के कार्यालय मऊभंडार में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. यूनियन अध्यक्ष बीएन सिंहदेव और महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन और शहीद बेदी पर माल्यार्पण के बाद 9:30 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद, शाम 6:30 बजे मुख्य और विशिष्ट अतिथियों के अभिभाषण होंगे.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : ऑपरेशन “सतर्क” के तहत नामकोम रेलवे स्टेशन पर मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में शराब बरामद

शाम 7:30 बजे से स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. इस दौरान, चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा. यूनियन पदाधिकारियों ने सभी घाटशिला वासियों से कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version