• रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने की बड़ी कार्यवाही, दो संदिग्ध गिरफ्तार

फतेह लाइव, रिपोर्टर

रांची मंडल के आरपीएफ कमांडेंट श्री पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ लगातार अलर्ट मोड पर काम कर रही है. 29 अप्रैल 2025 को ऑपरेशन “सतर्क” के तहत नामकोम रेलवे स्टेशन पर चलाए गए नियमित चेकिंग अभियान के दौरान आरपीएफ ने बड़ी सफलता प्राप्त की. इस अभियान में रांची आरपीएफ पोस्ट और फ्लाइंग टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. ये संदिग्ध रेलवे स्टेशन के मुरी साइड पर संदिग्ध अवस्था में भारी सामान के साथ खड़े पाए गए. जब इनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास से प्रीमियम बीयर की 70 बोतलें बरामद हुईं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹9,800/- है.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : बीआईटी सिंदरी में ‘सुर संग्राम’ का भव्य आयोजन

पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने अपनी पहचान बताई. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से पहला बीरेंद्र कुमार (22 वर्ष), निवासी राजपुरा, पलामू (झारखंड) और दूसरा पिंटू कुमार (19 वर्ष), निवासी पटना (बिहार) है. उन्होंने स्वीकार किया कि वे रांची से शराब खरीद कर बिहार में बेचने जा रहे थे. आरोपियों के पास से जब्त की गई शराब को एएसआई अनिल कुमार ने अपने कब्जे में लिया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसे उत्पाद विभाग, रांची को सौंप दिया गया. इस सफल अभियान में निरीक्षक शिशुपाल कुमार, एएसआई अनिल कुमार, कर्मचारी आर.के. सिंह, रामजी नायक, हेमंत कुमार और प्रदीप कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version