फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर सीजीपीसी के सलाहकार एवं भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शिंदे के पिता सरदार केसर सिंह की अंतिम अरदास का कार्यक्रम 21 अगस्त दोपहर 12 से 1 बजे के बीच टिनप्लेट गुरुद्वारा में संपन्न होगा.
यह जानकारी सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र ने देते हुए अंतिम अरदास कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है.
मालूम हो कि मंगलवार को उनके निवास टाटा लाइन में श्री अखंड पाठ आरम्भ हुआ था. शिंदे के पिता के निधन की सूचना पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी आवास आकर परिजनों को सांत्वना दी थी.