फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान भगवान सिंह ने इतिहास बनाया है. उन्होंने जमशेदपुर में शिक्षा और स्वास्थ्य के लंगर की जो शुरुआत की. वह काबिले तारीफ है. प्रधान के अलावा उनकी पूरी टीम ही इसके लिए बधाई की पात्र है.
गोलपहाड़ी गुरुद्वारा के प्रधान लखविंदर सिंह ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए आगे कहा कि इससे पूर्व के प्रधानों ने भी इस कार्य को आगे बढ़ाने की पहल की थी और भगवान सिंह ने उसे अमलीजामा पहनाने का बाखूबी कार्य किया है. लखविंदर सिंह के अनुसार सीजीपीसी में शुरू हुए इस लंगर का लाभ आने वाले समय में सदियों तक शहर की सिख संगत उठाती रहेगी.