साकची गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा में थी सलाहकार
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सिख समाज में गुरुवार दोपहर एक शोक की लहर फैल गई. समाज के लोगों को गुरुवार शाम 5.30 बजे सूचना प्राप्त हुई की सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के पूर्व चेयरमैन एवं साकची गुरुद्वारा के चेयरमैन सरदार हरदयाल सिंह की पत्नी बीबी गुरमीत कौर (64 साल) का स्वर्गवास हो गया. वह दिन में स्वस्थ थी. साकची गुरुद्वारा में एक अंतिम अरदास में शामिल होकर चार बजे घर लौटी. उसके बाद 5 बजे अचानक उन्होंने परिवार को विछोड़ा दे दिया. सम्भावना जताई जा रही है कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ है.
यह भी पढ़े : Big News : सीजीपीसी महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला की जमानत खारिज
इधर, उनके निधन की खबर पाकर समाज के कई सज्जन उनके आवास पहुंचे और परिवार को शोक संवेदना प्रकट की. घर वालों में मातम पसरा हुआ है. जानकारी पाकर हरदयाल सिंह टीम के साकची गुरुद्वारा प्रधान पद के उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू, सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, जोगिंदर सिंह जोगी, अजीत गंभीर, एसपी काले, तरणपरीत सिंह बन्नी, सुखविंदर सिंह राजू, फतेह लाइव के प्रॉपराइटर चरणजीत सिंह, दीपक गिल आदि ने घर जाकर हरदयाल सिंह को संवेदना व्यक्त की. वहीं, विपक्ष की टीम ने शव को टिनप्लेट अस्पताल के शीत गृह में भी रखवाया. मंटू ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे साकची गुरुद्वारा बस्ती स्थित आवास से अंतिम शव यात्रा निकाली जाएगी. गुरुद्वारा में दर्शन उपरांत भुईयांडीह स्वर्णरेखा घाट में मृत देह को अग्नि भेंट किया जायेगा.
वहीं, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान निशान सिंह, शमशेर सिंह सोनी, सतनाम सिंह सिद्धू, इंद्रजीत सिंह निक्कू, सतनाम सिंह घुम्मन, अजायब सिंह बरियार, सन्नी सिंह, जसबीर सिंह गांधी, सुरजीत सिंह छिते, जयमल सिंह, जसपाल सिंह जस्से, दलजीत सिंह, सिख स्त्री सत्संग सभा साकची की कार्यकारी अध्यक्ष अमरीक कौर, पिंकी कौर, गुरमीत कौर, नरेंद्र कौर, चरण कौर, निंदरजीत कौर, जसवीर कौर, अमरजीत कौर, बलजिंदर कौर, सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था की अध्यक्षा बीबी राज कौर, कमलजीत कौर, बलजिंदर कौर, रतनजीत कौर, रणजीत कौर सभी ने सरदार हरदयाल सिंह की धर्मपत्नी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.