xlri के पास दलमा व्यू पॉइंट में वनभोज में हरेक गुरुद्वारों के खास का कराया जुटान

खेल-कूद प्रतियोगिता में बुजुर्ग और युवा हुए एक, शैलेन्द्र सिंह ने बताया इस मिलन समारोह का मकसद, देखें – Video

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड के कोल्हान में सिख समुदाय का खास ध्यान देने वाली सिरमौर संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) ने गुरुवार को xlri के पास दलमा व्यू प्वाइंट पर पिकनिक (मिलन समारोह) का आयोजन किया. प्रधान भगवान सिंह के आह्वान पर जुटे विभिन्न गुरुद्वारों के खास ने यह साबित कर दिखाया कि वह समाज में एका करने के अब तक के अव्वल प्रधान हैं. उनके नेतृत्व में समाज के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अनोखे कार्य हो रहे हैं.

खैर आज के मिलन समारोह में लोगों के जुटान की सेवा भावना देखने लायक थी. लोग खूब आनंद करते देखे गए. इस कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिताएं, मनोरंजन और सामूहिक भोजन का आयोजन हुआ. सदस्यों ने खेल गतिविधियों के साथ दिनभर आनंद लिया. चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह ने भी इस आयोजन के उद्देश्य को लेकर कुछ दिली बात बताई. उन्होंने कहा कि यह आयोजन दिन रात समाज के कार्यों में जुटे प्रबंधकों के लिए है, जो समाज के काम में व्यस्त रहते हैं. ये मंच लोगों से मेल मिलाप का है.

ये खास लोग सीजीपीसी के कार्यक्रम में हुए शरीक

भगवान सिंह, शैलेन्द्र सिंह के अलावा चेयरमैन गुरमीत सिंह तोते, सुरेंद्र सिंह टीटू, परविंदर सिंह सोहल, अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, नरेन्द्रपाल सिंह भाटिया, चंचल सिंह, जगजीत सिंह गांधी, हरविंदर सिंह मंटू, जोगिंदर सिंह जोगी, अजीत गंभीर, पतवंत सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत ग्रेवाल, चिंटू सिंह, संजीव भारद्वाज, अमरीक सिंह, दमनप्रीत सिंह, चंचल भाटिया, गुरविंदर सिंह, इंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, मंजीत सिंह खालसा, जसवंत सिंह जस्सू, सुखवंत सिंह सुखू, तरणपरीत सिंह बन्नी, जसवंत सिंह भोमा, जत्थेदार दलजीत सिंह, सरबजीत ग्रेवाल, जगजीत सिंह नागी, सुरजीत सिंह ख़ुशीपुर, कुलदीप सिंह ज्ञानी, बलबीर सिंह, गुरमेल सिंह, गुरचरण सिंह टीटू, गुरदीप सिंह आदि सभी गुरुद्वारा के प्रतिनिधि. 

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version