होम पाइप के नन्हें जसराज और एक अन्य किशोर अमरजीत ने अपनी गोलक पंजाब के लिए कर दी दान
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के होम पाइप निवासी नन्हें जसराज सिंह ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. उन्होंने पूरे एक साल से अपनी गुल्लक में जमा की गई राशि 6413 रुपए पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दान कर दी.
जसराज के पिता चरणजीत सिंह ने बताया कि उनका बेटा अपने जन्मदिन पर उन्हें कोई खास तोहफ़ा देना चाहता था. लेकिन सोशल मीडिया पर पंजाब में आई भीषण बाढ़ और वहां की तकलीफ़ें देखकर उसका मन बदल गया. जसराज ने अपने पिता को तोहफ़ा देने के बजाय गुल्लक से निकाले पैसे बाढ़ पीड़ितों को सौंपने का फ़ैसला लिया. वहीं दूसरी तरफ एक और जयमल सिंह के 10 वर्षीय पुत्र अमरजीत सिंह राजू ने अपनी गोलक में इकट्ठे किए 1560 रुपए बाढ़ पीड़ितों को दिए और रसीद कटवाई.
इन दोनों बालकों की छोटी उम्र में इंसानियत को देखकर प्रभावित हुए सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह ने उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा कि समाज के प्रति इतना बड़ा जज्बा अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा. वहां मौजूद अन्य प्रबंधकों ने भी दोनों बालकों की सोच की सराहना की.