स्कूलों में सार्वजानिक अवकाश की भी मांग
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कोल्हान में सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) ने जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल को पत्र लिख दशम गुरु श्री गोबिंद सिंह महाराज जी के प्रकाश दिवस पर छह जनवरी को शहर के स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश दिए जाने की मांग की है।
इसी बीच शनिवार को सीजीपीसी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सरदार भगवान सिंह, सरदार शैलेंदर सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुखविंदर सिंह राजू और जसपाल सिंह ने उपायुक्त से मुलाकात कर उनके नगर कीर्तन में शामिल होने का आमंत्रण दिया। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने गुरपर्व वाले दिन शहर में नहीं रहने के कारण असमर्थता जताई लेकिन सेंट्रल दिवान वाले दिन दिवान में हजारी भरने में उत्सुकता दिखाई।
इससे पूर्व, सीजीपीसी के महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, कार्यालय प्रभारी सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंदर सिंह छिंदे, नौजवान सभा के अध्यक्ष अमरीक सिंह और टेल्को के हर्षदीप सिंह ने उपायुक्त दफ्तर में मांगपत्र सौंपा। अवकाश की मांग किये जाने के मसले पर सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने बताया कि जमशेदपुर में सिखों का प्रकाशपर्व को लेकर उत्साह के कारण संगत विशाल संख्या में धार्मिक आयोजनों में शामिल होती है।
इसलिए, छह जनवरी को स्कूलों में अवकाश से सिख बच्चों को वंचित रखना कही से भी न्यायसंगत नहीं है, अवकाश न होने से सिख समुदाय में गहरा रोष व्याप्त है। महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला का कहना है कि यह कैसी विडंबना है की सिख संस्था को अवकाश के लिए पत्र लिखना पड़ रहा है जबकि होना यह चाहिए की जिला प्रशासन और राज्य सरकार हर वर्ष प्रकाशपर्व पर सार्वजानिक अवकाश घोषित करे।
गौरतलब है की अन्याय के विरुद्ध परिवार न्योछावर करने वाले सरबंस दानी श्री गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाशपर्व प्रदेश में संगत की ओर से हर वर्ष बड़े स्तर पर मनाया जाता है। यहां प्रदेश से संगत नगर कीर्तन में पालकी साहिब में विराजमान गुरु ग्रन्थ साहिब पर नतमस्तक होती है, सार्वजनिक अवकाश न होने के कारण विद्यालयों में जाने वाले सिख बच्चे नगर कीर्तन में शामिल नहीं हो पाते हैं। इसलिए सीजीपीसी ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से मांग है कि गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश दिवस पर स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।