फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त करण सत्यार्थी से उनके कार्यालय में मिला एवं सिख समुदाय की ओर से उन्हें सर्वप्रथम नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. साथ ही उपायुक्त करण सत्यार्थी द्वारा जनहित में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शाल एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर सेंट्रल कमेटी के प्रतिनिधियों ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर 4 जनवरी को दिन के 11 बजे रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब से निकलने वाले विशाल नगर कीर्तन की विस्तार से जानकारी देते हुए नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्रभी दिया.
उपायुक्त करण सत्यार्थी ने सिखसमुदाय को भी नववर्ष की बधाई दी.
इस विशेष मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, राजू पांडे एवं कई अन्य लोग शामिल थे.





























































