अनुमंडल संवाददाता, फतेह लाइव।






































चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार मुख्य सड़क पर पेट्रोल पंप के पास उभरा गड्ढा किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. इस मार्ग से भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन के कारण सड़क की ऐसी दुर्दशा हुई है. दुर्गा पूजा करीब है. परंतु इस सड़क के मरम्मत की दिशा में कोई पहल होती नहीं दिख रही है. भगत सिंह चौक के पास सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन के कारण सड़क का कचूमर निकल गया है. बहरागोड़ा के माटिहाना से चाकुलिया होते हुए पश्चिम बंगाल जाने वाली उक्त सड़क पर महीनों सें भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन हो रहा है. टैक्स चोरी करने के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ की बजाय इसी सड़क से होकर भारी मालवाहक और ओवरलोड वाहन पश्चिम बंगाल जा रहे हैं. स्थानीय निवासी इस सड़क से भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. परंतु प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. इस संबंध में पूछे नगर प्रबंधक मोनिश सलाम ने बताया कि दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही उक्त सड़क का मरमती किया जाएगा.