फतेह लाइव, रिपोर्टर.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच मुकाबला होगा. मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों का इस सीजन यह चौथा मैच होगा. हैदराबाद को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा, महज एक में जीत मिली, जबकि चेन्नई ने दो मुकाबले जीते, वहीं पिछले मैच में उसे दिल्ली से हार मिली. चेन्नई के लिए बुरी खबर यह है कि आज के मैच में मुस्तफिजुर रहमान का खेलना तय नही है. रहमान अपने अमेरिका के वीजा संबंधित काम के लिए देश लौटे हैं. फिलहाल रहमान कुल 7 विकेट के साथ पर्पल कैप होल्डर हैं और मुस्तफिजुर टॉप विकेट टेकर हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जोजोबेड़ा में साफ-सफाई को लेकर दो गुटों में विवाद होते-होते बचा
हेड टु हेड में चेन्नई आगे
हेड टु हेड की बात करें तो चेन्नई आगे है. हैदराबाद और चेन्नई के बीच आईपीएल में अब तक 19 मुकाबले खेले गए हैं. 5 में हैदराबाद और 14 में चेन्नई को जीत मिली. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों का रिकॉर्ड बराबर है. हैदराबाद और चेन्नई के बीच यहां अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं. हैदराबाद ने 2 और इतने ही मुकाबले चेन्नई ने भी जीते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नवजीवन कुष्ठ आश्रम को जल्द मिलेगा पानी-बिजली कनेक्शन
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार और मयंक मारकंडे. इम्पैक्ट प्लेयर : उमरान मलिक.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रविंद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना और महीश तीक्षणा. इम्पैक्ट प्लेयर : शिवम दुबे.