फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में छठ पर्व के अवसर पर छठी मईया के गीतों की झंकार सुनाई पड़ने लगी है। वहीं शहर के युवा पत्रकार बिजेन्द्र कुमार छठ गीतों को लेकर आ रहे है। इस गीत को बिजेन्द्र कुमार ने लिखा है, जबकि स्वर आदित्य नारायण, रिया राजपूत ने दिया है। अभिनय अंकिता सिंह, छोटू सिंह हलचल व सरिता ने निभाया है।

इसमें म्यूजिक श्रवण गुप्ता की है। कैमरा राहुल राय ने चलाया है। वहीं दूसरी छठी माई बताई रहिया की शूटिंग हो चुकी है, जिसमें स्वर दीपू राजा, म्यूजिक व गीत बचु बिहारी की है। इसकी वीडियो रवि कांत के निर्देश में हुई है। ये दोनों गीत जल्द ही तीखा म्यूजिक जेएसआर यूट्यूब पर जारी किया जाएगा।



