फतेह लाइव, रिपोर्टर.
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक एवं भारतीय जनता पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने जमशेदपुर में अपने अनेक शुभचिंतकों एवं मित्रों के आवास पर जाकर छठी मैया का आशीर्वाद लिया और खरना का प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर काले ने कहा “छठ महापर्व हमारे जीवन में श्रद्धा, आस्था और सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त करने का अवसर है.

आज छठ मैया की पूजा सभी धर्मों और वर्गों के लोग विश्व के सैकड़ों देशों में करते हैं, जो छठ मैया के प्रति बढ़ती आस्था और विश्वास का प्रतीक है. मैं भगवान भास्कर और छठी मैया से सभी श्रद्धालुओं के सुख, शांति और समृद्धि की कामना करता हूँ. ”काले ने छठी मैया के चरणों में विश्व कल्याण के लिए भी प्रार्थना की.






