जिले में 29 मई से लगातार 14 जून तक चलेगा मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम


जमशेदपुर।
मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के अवसर पर जिला व सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा ने सोमवार को मोबाईल जागरुकता वैन को न्यायालय परिसर से रवाना किया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मन का मिलन पखवाड़ा में आकर मध्यस्थता द्वारा अपने लंबित मामलों का निष्पादन कर सकते हैं. इससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी. वहीं डालसा सचिव नितीश निलेश सांगा ने कहा कि पूरे जिले में 29 मई से लगातार 14 जून तक मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम चलेगा. इस अवधि में डालसा कार्यालय सहित फ्रंट ऑफिस , जिले के सभी लीगल एड क्लीनिक में मध्यस्थता के बारे में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक विवाद को समझौता द्वारा सुलझा कर कोर्ट में लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन किया जा सके.
उन्होंने कहा कि मोबाईल वैन द्वारा भी जगह जगह सघन रुप से जागरुकता अभियान चलाकर पीड़ित व जरूरतमंद लोगों को कानून के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है. 29 मई सोमवार के दिन मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रथम दिन न्याय सदन भवन, फ्रंट ऑफिस, मिडिएशन हॉल, रिसेपशन , व्यवहार न्यायालय परिसर आदि जगहों में लोगों के बीच पंपलेट बाटकर मध्यस्थता के बारे में जानकारी दी गई और मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार से बताया गया और लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की गई. उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मिडिएटर, लीगल कौंसिल मेंबर, पैनल लॉयर्स, पीएलवी तथा पुलिस अधिकारी सार्थक सहयोग कर रहे हैं. यह पखवाड़ा कार्यक्रम घाटशिला अनुमंडल कोर्ट सहित पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी चलाया जा रहा है.