फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सोमवार को मनाए जाने वाला आदिवासियों का प्रकृति पर्व सेंदरा को लेकर मुख्य वन संरक्षक हिसार नटेश गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे और दलमा जाकर पर्व की तैयारी का जायजा लिया. यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उन्होंने दलमा जाकर सेंदरा की तैयारी का जायजा लिया है. एसआर नरेश ने बताया कि वन विभाग सेंदरा को लेकर तैयारी में जुट गया है. 11 चेक नाका बनाए गए हैं ताकि कोई जंगली जानवर का शिकार न कर सके. इसके अलावा 17 सड़कों पर सेंदरा के लिए आने वाले लोगों की सुरक्षा का इंतजाम किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : केबल टाउन बिजली मामले में दायर याचिका न्यायलय ने किया स्वीकार
सेंदरा के लिए आने वाले लोगों की सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं
उन्होंने कहा कि इन दिनों दलमा में हाथियों की संख्या बढ़ गई है. इसलिए सेंदरा के लिए जो भी लोग आएंगे उनकी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सेंदरा का आयोजन करने वाली समिति के पदाधिकारी के साथ भी बैठक की. इस बार भी पिछले वर्षों की तरह शांतिपूर्ण ढंग से पारंपरिक त्योहार मनाया जाएगा.