- सीबीएसई पैटर्न पर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए छात्रों ने दी जांच परीक्षा
फतेह लाइव, रिपोर्टर


जमशेदपुर में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई पैटर्न पर नामांकन के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जांच परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में कक्षा 6 और कक्षा 8 के लिए कुल 156 छात्राओं ने भाग लिया. नामांकन प्रक्रिया को लेकर विद्यालय के वार्डेन रीना कुमारी सिंह की देखरेख में कई शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों ने कार्य किया. इस दौरान परीक्षा में भाग लेने वाली छात्राओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं, जैसे प्रश्न पत्र वितरण, परीक्षा की निगरानी और अन्य प्रशासनिक कार्य. इस आयोजन को लेकर शिक्षण संस्थान के कर्मचारी, अभिभावक और छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आशियाना ब्रह्मानंदा के दिनेश कुमार मंडल ने कपाली ओपी में पिता के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों की इस पहल से राज्य में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. शिक्षा विभाग ने इन विद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर और योग्य शिक्षकों के चयन पर खास ध्यान दिया है. मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई की जाएगी, जिसमें लैंग्वेज लैब, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, मैथ्स लैब, पुस्तकालय, और स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. साथ ही, छात्र-छात्राओं के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद की पूरी व्यवस्था की गई है. अभिभावकों में इस योजना के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और आने वाले समय में इन विद्यालयों की संख्या बढ़ाए जाने की योजना है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में जल समस्या को लेकर सेवा ही लक्ष्य संस्था ने मांग पत्र सौंपा
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए इस साल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन की व्यवस्था की गई है. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष भी बड़ी संख्या में छात्रों और अभिभावकों ने इस योजना का लाभ उठाया है. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए अब तक भारी उत्साह देखा गया है, और यह पहल राज्य में शिक्षा की दिशा को नया रूप देने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है.