फतेह लाइव रिपोर्टर.
जमशेदपुर में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दौरा था. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मानगो में एमजीएम मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने के बाद सभा के लिए लौट रहे थे. तभी सड़क पर मेडिकल के छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले को रोक दिया, जिसके बाद सड़क पर मेडिकल के छात्राओं ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन दिया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले को रोक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मेडिकल छात्राओं की हर समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया. मेडिकल के छात्राओं ने कहा कि हमलोगो का छात्रावास और हॉस्टल नहीं है, ना ही कॉलेज है.
हम लोगों के लिए जमीन चिन्हित हो गया, 5 करोड़ रूपया आ गया, मगर अब तक नहीं पता चल पाया की जमीन कहां गया और रुपए कहां गए. हम लोग 10 सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री को दो बार ज्ञापन दिया गया. आज मजबूरन मुख्यमंत्री को रोककर उनको ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इसे आगे देखा जाएगा. 10 सालों से आगे देखा जा रहा है, अगर जल्द पूरा नहीं हुआ तो अब हम सड़क पर उतर आंदोलन करेंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मेडिकल के छात्रों ने मुझे ज्ञापन सौंपा है. उनकी समस्या आज मेरे कानों तक पहुंची है. एक महीने के अंदर सभी समस्याएं दूर होगी. आप मरीजों का इलाज करें,आपकी हर समस्या दूर करने की जिम्मेदारी मेरी होगी.