फतेह लाइव, रिपोर्टर.

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का जिले में बेहतर क्रियान्वयन एवं सभी योग्य लाभुकों को योजना से आच्छादित किए जाने हेतु जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार बैठक की गई। वी.सी के माध्यम से आयोजित बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने किया जिसमें सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा संजना खलखो, सभी प्रखंडों से बीडीओ, सीडीपीओ, महिला सुपरवाइजर जुड़ीं।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : आरसेटी ट्रेनिंग सेंटर में 10 दिवसीय बकरी एवं मुर्गी पालन प्रशिक्षण का शुभारंभ

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत राज्य की महिलाओं को पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करने के लिए प्रति माह 1000 रुपये राज्य सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। योजना में 21 से 50 वर्ष तक की उम्र वाली महिलाओं को शामिल किया गया है। उप विकास आयुक्त द्वारा दो दिनों में अभियान चलाकर सभी प्रखंडों को योग्य लाभुकों के सर्वे का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि 3 से 10 अगस्त तक पंचायत स्तरीय कैम्प लगाकर आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय आठ लाख रुपये से कम होगी ।

आवेदन पत्र आंगनबाड़ी के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध कराये जाएंगे। आवेदन पत्र का वितरण, आवेदन पत्र जमा करने एवं स्वीकृति तक की सारी कार्रवाई निःशुल्क होगी। शिविर के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन को स्वीकृति पदाधिकारी के रूप में अधिकृत बीडीओ, सीओ आवेदनों का सत्यापन 03 दिनों के अंदर कराते हुए अगले 03 दिनों के अंदर आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करेंगे। उन्होने कहा कि इसके क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित विभागों को योजनाबद्ध एवं सुव्यवस्थित तरीके से आवेदन जमा करने एवं स्वीकृत करने के लिए लाभुकों को जागरूक करना होगा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version