फतेह लाइव, रिपोर्टर.
राज्य के 30 हजार अधिवक्ताओं के हित में हेमंत सोरेन सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा करते हुए वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से खूंटी में मिला और उन्हें धन्यवाद दिया।
अधिवक्ता राहुल राय ने वकालत पेशे में होने वाली दुश्वारियां की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया तथा प्रभावी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बना ने पर बल दिया।
मुख्यमंत्री ने वकीलों का पक्ष सुनने के बाद कहा कि वह इस पेज से संबंधित कठिनाइयों को अच्छी तरह समझते हैं और उनके बेहतरी की दिशा में अन्य कई काम किए जाने हैं। समय अनुसार सारी कठिनाइयों को दूर करने की कोशिश ईमानदारी से सरकार करेगी।
इस प्रतिनिधिमंडल में जमशेदपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता राहुल प्रसाद, रुस्तम कालिंदी, अचिंतो सी, इंदेश्वर कुमार सिंह आदि शामिल थे।