फतेह लाइव, रिपोर्टर.

हर साल की भांति इस वर्ष भी क्रिस्चियन युथ एसोसिएशन (बिरसानगर) द्वारा 1 और 2 अप्रैल 2024 को ईस्टर के उपलक्ष्य में ईस्टर महोत्सव का आयोजन गुडया मैदान बिरसानगर जोन न. 2 में किया गया है. जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में चंडीगढ़ की डॉ. नीतू पी चौधरी आई है. साथ ही बराक टीम द्वारा वॉरशिप की गई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमरप्रीत सिंह काले और समाज सेवी सरवन दास उपस्थित थे. मुख्य वक्ता डॉ. नीतू पी चौधरी ने कहा कि प्रभु ईशु मसीह की पुनरुत्थान दिवस को ईस्टर डे के रूप में मनाया जाता है.

इसे भी पढ़ें Saraikela scrap Game : Part – 2 : डीआईजी ने बंद करवाया था गोदाम तो‌ कैसे हो गया चालू ?, मामला अभिजीत कंपनी में चोरी के स्क्रैप का

मानव जाति को बचाने के लिए मर कर जीवित हुए थे प्रभु ईशु

इस दिन प्रभु ईशु मसीह मुर्दा में से तीसरे दिन जी उठे. मानव जाति के पापों के लिए प्रभु ईशु मारे गए, गाड़े गए और तीसरे दिन मुर्दा में से जी उठे ताकि मानव जाति बचाया जा सके. उनके द्वारा यह बताया गया कि परमेश्वर जो वचन दिया है वो जीवित वचन है. हम सब परमेश्वर की गवाही है. बाइबिल से कई वचन बता कर लोगो को प्रभु का संदेश दिया. इस कार्यक्रम में लगभग 1500 1600 से ज्यादा लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से दीपक, नोएल, संजीव, आशीष सामंत, जोएल, सैम, रोशन, एली, रंजीत, डीमु का योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version