फतेह लाइव, रिपोर्टर।






































नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने रेल अधिकारियों से अनुरोध किया है कि 24 घंटे के अंदर अंदर टाटानगर रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज की सड़क की अविलंब मरम्मत करे अन्यथा रेलवे के संबंधित अधिकारियों के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही आंदोलन के पहले चरण में सड़कों पर चलने वाले रेल वाहनों को रोका जाएगा और जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो जाता है, तब तक इन वाहनों को नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को भी लिखित ज्ञापन देकर इस सड़क से संबंधित सारा विवरण दिया गया है, परंतु अभी तक इसकी सकारात्मक पहल नजर नहीं आ रही है। मजबूरी होकर 24 घंटे के बाद आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान अगर कोई अप्रिय घटना घटती है, तो उसकी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी।