10 लाख तक की आकर्षक ज्वेलरी होगी उपलब्ध, करवा चौथ तक मिलेगी छूट
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में पहले लेब ग्रोन डायमंड शोरूम का शुभारंभ गोयल परिवार की मुखिया बनारसी देवी गोयल के द्वारा शुक्रवार को फीता काटकर किया गया.
आप को बता दें कि जमशेदपुर में पहली बार बिष्टुपुर रीगल प्लाजा बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में तिशा ज्वेलर्स नाम के लेब ग्रोन डायमंड शोरूम का उद्घाटन किया गया. जहां इस शॉप में शहरवासी लेब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी, सिल्वर के गिफ्टिंग आइटम इसके साथ ही पहली बार जमशेदपुर में डायमंड टेस्टिंग मशीन की सुविधा शहर वासियों के लिए इस शॉप में उपलब्ध कराई गई है.
इस शॉप में ₹20000 से लेकर 10 लाख तक के लेब ग्रोन डायमंड की ज्वेलरी शहरवासी खरीदारी कर सकेंगे. प्रोपराइटर हर्ष गोयल व मनीष गोयल ने बताया कि उद्घाटन वाले दिन यानी 18 अक्टूबर से लेकर करवा चौथ वाले दिन तक प्रत्येक खरीदारी में शहरवासियों को 10% तक की छूट डायमंड आइटम में दी जाएगी.
दीपावली और धनतेरस के त्यौहार को देखते हुए गोल्ड और सिल्वर के कॉइन भी इस शॉप में शहर वासियों के लिए उपलब्ध है. इस दौरान गोयल परिवार के बालमुकुंद गोयल, बजरंग लाल गोयल, मनोज गोयल, मृदुल गोयल, उमंग गोयल, दिव्यम गोयल समेत समाज के गणमान्य लोगों में मुरलीधर केडिया, सीताराम जी अग्रवाल, उमेश कवंटिया, दिलीप गोयल, पवन पोद्दार, चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, महासचिव मानव केडिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी समेत चेंबर के सारे पदाधिकारी उपस्थित थे.