जेसीबी, हाईवा एवं कई मजदूरों से साफ-सफाई अभियान हुआ पूरा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दुर्गा पूजा को मद्देनजर रखते हुए पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के प्रयास से बागबेड़ा कॉलोनी, रोड नंबर 4 स्थित ट्रांसफार्मर के सामने मुख्य सड़क पर महीनों से रखे हुए कचरा को जेसीबी, हाईवा से साफ करवाया गया। इस तरह एक हाइवा में 15 टन कचरा का उठाव किया गया।
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि महीना से रखे हुए कचरो से श्रद्धालुगण को दुर्गा पूजा पंडाल में एवं मां दुर्गा की प्रतिमा देखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कचरो का ढेर होने के कारण संक्रामक बीमारी फैलने की भी आशंका बनी रहती थी। बदबू आने के कारण लोग इस सड़क से आना-जाना भी बंद कर दिए थे।
इसी को मद्देनजर रखते हुए जेसीबी, हाइवा एवं जुस्को के मजदूर से साफ सफाई कर क्षेत्र को स्वच्छ बनाया गया। लोगों से आह्वान भी किया गया है कि साफ किए गए स्थानो पर दुबारा कचरा ना फेंके।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, बन्ना गुप्ता फैन्स क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, बागबेडा मध्य पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के डी मुंडा, झामुमो बागबेड़ा मध्य के इकाई अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, बबलू मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, देवभूषण सिंह, महेश सिंह सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।