जमशेदपुर।


को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के तीनों सत्र के विद्यार्थियों और शिक्षकों के द्वारा सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कॉलेज के कैंपस में 50 पौधे लगाए गए. इस दौरान सबने वचन लिया कि इसे सुरक्षित रखेंगे. वहीं विद्यार्थियों ने शपथ ली, कि सभी लोग पौधों में रोजाना पानी देंगे. पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से कॉलेज के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार एवं गेस्ट फैकेल्टी शिक्षक डॉ केके शुक्ला, डॉ अंजू , राजू भगत, विनोद निधि और विद्यार्थियों की तरफ से अमर तिवारी, गौरी ओझा, जयशंकर, प्रेम, सपना, अभिषेक, विकास, एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे.