फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनतंत्र मोर्चा के पूर्वी क्षेत्र के बूथ प्रभारी का सम्मेलन आगामी 25 अगस्त दिन रविवार को होगा। अभी तक जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के भवन प्रभारियों का चयन हो चुका है और उन्हें अपने भवन में पड़ने वाले बूथों के प्रभारियों की शत प्रतिशत सूची बनाकर तैयार करने का निर्देश दिया गया है। इसमें महीना के अंत तक सभी भवन के अंतर्गत पड़ने वाले बूथों के प्रभारियों की सूची तैयार हो जायेगी।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : साकची में फोटोग्राफर एसोसिएशन की वर्कशॉप आयोजित, 100 से ज्यादा फोटोग्राफर हुए शामिल
सभी भवनों में पड़ने वाले बूथ के प्रभारियों ने अपने-अपने बूथों में कम से कम दस कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। आगामी 10 अगस्त, 2024 तक यह सूची तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद सभी भवनों के अंतर्गत पड़ने वाने बूथ प्रभारियों और बूथ समिति के सदस्यों का सम्मेलन भवन के अनुसार 15 अगस्त, 2024 तक कर लिया जायेगा। इसके बाद 25 अगस्त, 2024 को बूथ प्रभारियों और बूथ सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।