फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जेम्को मण्डल कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में विगत माह सर्वजन पेंशन योजना का कैंप बजरंगी बस्ती, आजाद बस्ती में जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार लगाया गया था। जिसमें बस्ती के बुजुर्ग, विधवा एवं दिव्यांग लोगों का फॉर्म भर गया। जिनका सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे शामिल हुए। जिसके तहत बुजुर्गों के घर-घर जाकर सर्वजन पेंशन योजना का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, साथ ही मंडल कांग्रेस कमेटी एवं प्रखंड कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ने घर-घर में यह आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं का निराकरण पार्टी समय-समय पर करते रहेगी।
सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समाज के वैसे वरिष्ठ नागरिक जिन्हें पेंशन योजना का सर्टिफिकेट मिला है। उनके चेहरे पर मुस्कान छा गई है, निश्चित तौर पर झारखंड सरकार जो कांग्रेस गठबंधन की सरकार है, ने एक अच्छी पहल की, जिसके परिणाम स्वरूप हर घर में वरिष्ठ नागरिक वृद्धाजनों का मान सम्मान और बढ़ेगा। अपने जीवन के अच्छे दिनों को महसूस कर पाएंगे। यह खुशी का क्षण है।
सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार, जेम्को मंडल अध्यक्ष संजय कुमार, जिला महामंत्री नरेंद्र कुमार, श्याम सुंदर प्रसाद, एसपी सिंह, आईडी शर्मा, हरिहर प्रसाद, नवीन कुमार, बिट्टू शर्मा धनंजय कुमार, अनिल कुमार, सतीश कुमार, सरोज कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।