फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भोजपुरी भवन गोलमुरी जमशेदपुर में कांग्रेस परिवार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में निस्वार्थ और पूरी निष्ठा से पार्टी और देश की सेवा करने वाले कांग्रेस जनों तथा प्रगतिशील और सामान विचारधारा वाले कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में सामाजिक समरसता, प्रेम और भाईचारा, सांप्रदायिक सद्भाव और भारत की गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखने पर बल दिया गया. कार्यक्रम के आयोजक सह पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री उदय कुमार सिंह ने कार्यक्रम के विषय वस्तु पर प्रकाश डाला और कहा कि हमारा उद्देश्य धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील विचारधारा वाले कार्यकर्ताओं को सम्मान देकर उन्हें आगे और अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित करना है और आगामी लोकसभा चुनाव में फिरकापरस्त और दक्षिणपंथी शक्तियों को पराजित कर धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील विचारधारा वाली शक्तियों को विजय दिलाना है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 09 जमशेदपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से सोमवार को 12 लोगों ने किया नामांकन
इन लोगों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भोजपुरी साहित्य परिषद के अध्यक्ष अरविंद विद्रोही, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेंद्र मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्य समिति के सदस्य रियाजुद्दीन खान, अशोक सिंह, गोलमुरी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, टेल्को प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार, जमशेदपुर के क्लब्स यूनियन के महासचिव ददन सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शशि सिन्हा, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री महेंद्र पांडे, नरेंद्र कुमार सिंह, मास्टर सतीश कुमार सिंह, अशोक कुमार शर्मा, प्रगतिशील कवि उदय प्रताप हयात, विमलेश विमल, राष्ट्रीय जनता दल के नेता ओम प्रकाश सिंह, कांग्रेस नेता नंदकुमार अग्रवाल सहित कई लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन विनीत दुबे ने किया. स्वागत भाषण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्य समिति के सदस्य रियाजुद्दीन खान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन गोलमुरी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चुनाव में धनबल व बाहुबल के प्रयोग पर जिला प्रशासन की पैनी नजर
किताब कॉपी पर 18 फीसदी जीएसटी दुर्भाग्यपूर्ण
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद बिहारी दुबे ने कहा की संप्रति चुनाव में मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार होना चाहिए परंतु इसके विपरीत महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के सभी मंत्री और भाजपा नेता हिंदू मुसलमान और मंगलसूत्र की बात करके सिर्फ वोट बैंक के लिए सांप्रदायिक ध्रवीकरण करना चाह रहे हैं जो की निंदनीय है. उन्होंने कहा की बड़े आश्चर्य की बात है कि जहां बड़े-बड़े दौलतमंद लोग जिनकी आबादी सिर्फ एक परसेंट है जो हीरे का आभूषण पहनते हैं उस हीरे पर जीएसटी सिर्फ 3 परसेंट है और 95% गरीब जनता के बच्चों के किताब कॉपी पर 18% जीएसटी है यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पोस्टल बैलेट से मतदान के पहले दिन 121 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
भाजपा की केंद्र सरकार ने नौजवानों का छिना रोजगार
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेंद्र मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि श्रमिकों के हितों के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए श्रमिक कानून को खत्म करके पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाने वाले श्रम कानून बनाने का काम यह भाजपा सरकार कर रही है जिसका विरोध पूरे देश के श्रमिक संगठन इंटक और समान विचारधारा वाले श्रमिक संगठन कर रहे हैं. भाजपा की केंद्र सरकार ने नौजवानों का रोजगार छिना है. किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य नहीं दे रही है. महिलाओं का लगातार शोषण हो रही है. इन सब से निजात पाने के लिए इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार आना जरूरी है.