अक्षेस के शिलान्यास पट पर लिखा कुछ और वास्तविकता कार्य कुछ और : बबलू झा

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

चार दिन पूर्व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बबलू झा ने बारीडीह बस्ती में नव निर्माण सड़क की शिकायत पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय से की थी। बबलू झा के अनुसार गत 11 फरवरी 2024 को उप नगर आयुक्त जमशेदपुर अक्षेस के द्वारा बजरंग चौक बारीडीह होते हुए भोजपुर कॉलोनी पार्क तक सड़क का कालीकरण, प्लैंक में पेवर्स ब्लॉक का अधिष्ठापन एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद एवं विधायक के कर कमल द्वारा किया गया था, जिसकी कुल राशि रू. 12087371.00 है.जब कार्य शुरू हुआ तो पूरे सड़क में कालीकरण के जगह पेवर्स ब्लॉक का इस्तेमाल कर बिछाने का कार्य किया जा रहा था, जिसकी जानकारी बस्ती के लोगों से मिली.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : युवा कांग्रेस ने मनाया टाटा मोटर्स यूनियन के महामंत्री आर के सिंह का जन्मदिन

इसके बाद कांग्रेस नेता ने इसकी शिकायत विधायक से की. इस पर सोमवार को विधायक उक्त कार्यस्थल का निरीक्षण करने पहुंचे और शिकायत को सही पाया. इस दौरान बबलू झा एवं बस्ती वासियों ने बस्ती की कई समस्याओं से विधायक को अवगत करवाया, जिसमें नाला कि साफ सफाई, कचड़ा उठाव की समस्या एवं श्रीराम टावर बहुमंजिला इमारत बनाने के क्रम में इलेक्ट्रिक खंभा को किस तरह अंदर किया गया एवं पांच पांच तल्ला इमारत बनने से सड़क में जाम की स्थिति की समस्या शामिल है.

विधायक सरयू राय ने बस्ती वासियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तुरंत अक्षेस के पदाधिकारी से बात की एवं आश्वासन दिया की बहुत जल्द इस लापरवाही पर कार्य किया जाएगा. मौके पर बारीडीह बस्ती से पीएन झा , गणेश झा, बबलू झा, उत्तम गोराई, वरुण कुमार, सनातन कुमार, कृष्णा भगत, लखींद्र, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार, अंकित एवं अन्य उपस्थित हुए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version