फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बागबेड़ा निवासी सह पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के महामंत्री अजय मिश्रा का बीती रात असामयिक निधन हो गया. शुक्रवार की देर शाम उन्हें सीने में दर्द तथा बेचैनी महसूस हुई. जिसके बाद परिजन उन्हें टीएमएच ले गए जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों एवं कांग्रेसियों में शोक व्याप्त हो गया. इसकी जानकारी बागबेड़ा में लोगो को होने के बाद सभी शोकाकुल हो गए. दूसरी ओर जिला कांग्रेस के महासचिव सह बागबेड़ा मंडल कांग्रेस के पर्यवेक्षक महेंद्र पाण्डेय ने अजय मिश्रा के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक ऊर्जावान कार्यकर्ता खो दिया. अजय मिश्रा पार्टी की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. उनके निधन की भरपाई नहीं की जा सकती है. अजय मिश्रा के आकस्मिक निधन पर जिले के अन्य कांग्रेसियों ने संवेदना प्रकट की.