जमशेदपुर।


परसुडीह मकदमपुर निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट एवं कांग्रेस नेता कमलेश कुमार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के आरटीआई विभाग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति का पत्र गुरुवार को जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे ने जारी करते हुए कमलेश कुमार को उनके नए दायित्व को लेकर बधाई दी है. दूबे ने कहा कि कमलेश कुमार को आरटीआई के बाबत अच्छा ज्ञान है. उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार को उजागर करेगी. उन्होंने कमलेश कुमार शुभकामनायें देते हुए आरटीआई विभाग के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. जिला अध्यक्ष ने उनके मनोनयन की प्रक्रिया से जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी को भी अवगत करा दिया है.
बता दें कि कमलेश कुमार आरटीआई के माध्यम से भ्रष्टाचार को उजागर करते रहते हैं और उनकी पहचान लड़ाकू विमान के रूप में है. उनके एक कागज मात्र से ही सरकारी बाबुओं और ठेकेदारों में हड़कंप मच जाता है. कमलेश कुमार ने नई जिम्मेदारी मिलने पर जिला प्रभारी बेदी, खासकर जिला अध्यक्ष दूबे का धन्यवाद किया है और कहा कि वह कुशल कार्यशैली के साथ पार्टी द्वारा दिए गए कार्य को पूरा करेंगे, जिससे पार्टी और मजबूत होगी.