फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह के नेतृत्व में देवांग गाँधी के आवास पर सोमवार को पहुंचा. वहां उनके पुत्र के अपहरण के कारण परिवार से मिलकर जाने. कांग्रेस पार्टी ने इस दुख के घड़ी में साथ देन का वादा किया.
जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह ने कहा कि विगत सात दिनों से कोई सुराग नहीं मिलने के कारण जमशेदपुर औद्योगिक नगर में व्यापारियों के बीच में भारी रोष व्याप्त है. इस विषय का जानकारी प्रदेश नेतृत्व को दी जाएगी, जिससे प्रशासन पर दवाब बढाया जा सके और जमशेदपुर का बेटा सुरक्षित घर लौटे.
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अनुशासन समिति के सदस्य अशोक चौधरी, रविन्द्र कुमार झा पूर्व जिला अध्यक्ष, प्रदेश सचिव महेन्द्र मिश्रा, रजनीश सिंह, आशुतोष सिंह, फिरोज खान, आशीष मुखी मुख्य रूप से शामिल रहे. मालूम हो कि शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भाजपा सड़क पर उतर आई है.
