फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के कदमा-सोनारी प्रखण्ड के अन्तर्गत संगठनात्मक सशक्तिकरण विषय को लेकर बैठक का आयोजन कदमा में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए.
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बड़े पैमाने पर संगठन सृजन अभियान चलाकर नये लोगों को जोड़ने के कार्यों को कर रही है. आज बूथ स्तर पर BLA-2 बनाए जा रहे है. इससे कांग्रेस पार्टी ग्रासरुट पर मजबूती की ओर तेजी बढ़ रही है.
इसी दरम्यान नगर निकाय क्षेत्र मानगो, जुगसलाई एवं चाकुलिया तथा कपाली में होगा. इस दौरान एक-एक कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्त्ताओं का कर्तव्य है कि प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष के दिशानिर्देश का अनुपालन हरहाल में करें. कांग्रेस विचार-धारा से जुड़े कार्यकर्ता को जीता कर लाने का प्रयास करें.
बैठक में रामाश्रय प्रसाद, आनन्द बिहारी दुबे, विजय खान, राकेश कुमार तिवारी, रियाजुद्दीन खान सफी अहमद खान, अवधेश सिंह, कमलेश कुमार पाण्डेय, राज किशोर यादव, शिवजी यादव, जम्मी भास्कर, बृजेंद्र तिवारी, चंद्रभान सिंह, ओम प्रकाश उपाध्याय, नंदलाल सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रिंस सिंह एलबी सिंह, केके शुक्ला, शाहनवाज अहमद, उदय कुमार सिंह, सलीम अहमद खान, उदय कुमार सिंह, गुरदीप सिंह, जसवंत सिंह जस्सी, रामलाल प्रसाद पासवान, गोपाल प्रसाद, आनंदमय पात्रा, राजीव मिश्रा, अतुल गुप्ता संजय सिंह आजाद , अमरजीत नाथ मिश्र, बबुआ झा, आशुतोष सिंह, महेंद्र कुमार पांडे, राहुल गोस्वामी आदि शामिल रहे.


