- कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा संविधान बचाने के लिए जागरूकता फैलाने का आह्वान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में आज एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी और जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी के. राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के आह्वान पर 25 मई 2025 को जमशेदपुर के साकची में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा. यह रैली अपराह्न 3:30 बजे से शुरू होगी, जिसमें प्रदेश प्रभारी के. राजू, प्रदेश सह प्रभारी सिरीबेला प्रसाद, सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरमीत सिंह सप्पल, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रभारी मंत्री राधाकृष्णन किशोर, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व सांसद राज्यसभा प्रदीप बलमुचू, और अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेडी(यू) उलीडीह थाना समिति की बैठक में नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर उठा सवाल
रैली में संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं का आह्वान
प्रेस वार्ता में यह भी बताया गया कि रैली में कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, और आम जनता को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस रैली का मुख्य उद्देश्य भारतीय संविधान की रक्षा करना और समाज में व्याप्त असमानता और संविधान के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ आवाज उठाना है. जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी और जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि वर्तमान में संविधान की मर्यादा को खतरे में डालने की कोशिश की जा रही है, और यह रैली इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने का काम करेगी. उन्होंने यह भी बताया कि प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की बात मजबूती से उठाई है, और इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara Election : 9 नंबर बागान की संगत ने एक स्वर में कहा निशान सिंह को मिलनी चाहिए सेवा
कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगी
प्रेस वार्ता के दौरान जिला प्रभारी और अन्य नेताओं ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से राष्ट्र की सुरक्षा और विकास के लिए काम करती रही है. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले के बाद कांग्रेस पार्टी ने सीडब्लूसी की बैठक में प्रस्ताव पारित किया और सेना के ऑपरेशन सिंदूर को समर्थन दिया. उन्होंने भाजपा के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और अन्य भाजपा नेताओं ने सेना के कर्नल सोफिया कुरैशी को अपमानित किया, और सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लिया, लेकिन भाजपा ने इन नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इस मुद्दे सहित कई अन्य मुद्दों पर रैली में चर्चा की जाएगी, और कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों पर आंदोलन तेज गति से करेगी.