फतेह लाइव, रिपोर्टर
संविधान दिवस के अवसर पर डीबीएमएस कॉलेज में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संविधान दिवस के महत्व और इसके प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई और संविधान के प्रस्तावना को पढ़ा जिससे विद्यार्थियों को संविधान के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने में मदद मिलेगा. समारोह का आरंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ जूही समर्पिता द्वारा किया गया. उन्होंने संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला. इसके बाद महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने संविधान संबंधी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया.
इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने नाटक के जरिए समाज में हो रहे भेदभाव को दर्शाया गया और भारतीय समाज के बीच संबंध पर चर्चा की गई. इसके बाद ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्यों के बारे में भी बताया. समारोह के अंत में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और पुरस्कार भी जीता. फिर विद्यार्थियों से आवाहन किया कि हम संविधान की प्रौद्योगिकियों को अपने जीवन में लागू करने और भारत के संविधान की रक्षा करें. महाविद्यालय में संविधान दिवस समारोह को सफल बनाने में प्रबंधन समिति, प्राचार्या, उप प्राचार्य, समस्त शिक्षक गण एवं शैक्षणिक सदस्यों की अहम भूमिका रही.