117 लोगो को सदस्यता अभियान के तहत भाजपा से जोड़ा गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश द्वारा निर्देशित भारत के संविधान के जल्द ही 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मेरा सविधान मेरा अभिमान के निर्मित हरिजन बस्ती भालूबासा में गोष्ठी का आयोजन एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष परेश मुखी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के जिला संयोजक पवन अग्रवाल तथा जिला महामंत्री संजीव सिंह विशेष रूप से शामिल हुए. सर्वप्रथम बाबा साहब के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.
इस अवसर पर पवन अग्रवाल ने बाबा साहब डॉक्टर भीम राव आबेडकर द्वारा लिखित संविधान के बारे बताते हुए कहा दुनिया की सबसे बड़ी लिखित संविधान भारत की है. भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब के सपनों के सपनों का साकार करने का कार्य कर रही है. 370 हटा कर बाबा साहब के अधूरे सपने को पूरा किया गया. बाबा साहब को भारत रत्न का सम्मान भी 1990 में जब भाजपा समर्थित सरकार बनी तब भाजपा ने प्रदान किया.
जिला महामंत्री संजीव सिंह ने कहा दूसरी ओर देश में कई दशकों तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी लगातार बाबा साहब को अपमानित किया. उनकी आवाज़ को दबाने का प्रयास किया. संविधान का लगातार दुरुप्रयोग करने हुए 85 से भी ज्यादा बार राज्य सरकारों को बर्खास्त करने का कार्य किया.
परेश मुखी ने कहा दलित समाज अब कांग्रेस के झांसे में अब आने वाली नहीं है. इन लोगों ने लगातार हमारे समाज को सिर्फ वोट बैंक के रूप में उपयोग कर सामाजिक रूप से शोषण करने का कार्य किया.
हरिजन बस्ती के घर घर में जा कर बाबा साहब के राष्ट निर्माण तथा भाजपा द्वारा किए गए बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान के अनुरूप भारत के निर्माण का पत्र वितरित किया.
पवन ने मुखी समाज के लोगो को मकर संक्रांति ओर टुसू पर्व की बधाई और शुभकामनाए दी।
इस अवसर पर राकेश मुखी, सुभाष मुखी, सुशील मुखी, मुजीम मुखी, विश्वनाथ मुखी, समीर मुखी,प्रकाश मुखी, बिनोद मुखी, अविनाश मुखी, अर्जुन मुखी, शंकर मुखी के अलावा मंडल के संयोजक रंजीत सिंह, सह संयोजक प्रभा देवी तथा अरुण मिश्रा मुख्य रूप से शामिल हुए.