फतेह लाइव, रिपोर्टर.


एमजीएम थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 33 पर पिपला के पास बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार महिला समेत पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दो को हल्की चोटें आई है। घटना की सूचना पाकर एमजीएम पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
घायलों में गालुडीह निवासी बंधिया महतो और अभिषेक हलधर समेत तीन अन्य शामिल है जबकि दो लोगों ने स्थानीय नर्सिंग होम में अपना इलाज कराया।
जानकारी के अनुसार बस मुसाबनी से से रांची की ओर जा रही थी। पिपला के पास बस सड़क किनारे खड़ी होकर सवारी बैठा रही थी। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बस को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार यात्री घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने बस और कंटेनर को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।